Lucent Bal Vikas evam Shikshashastra : विगत वर्षो मे शिक्षक पात्रता परीक्षा मे बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से अत्यधिक प्रशन पूछे जा रहे है। अतः बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्व को समझते हुए इस पुस्तक मे तथ्यों का संकलन सरल भाषा मे किया गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा मे महत्वपूर्ण विषयो के अंतर्गत बाल विकास की अवधारणा और सिद्धांत ,अनुवांशिकता और वातावरण का प्रभाव , समाजीकरण की प्रक्रियाए, पियाजे कोहलबर्ग एवं वयेगोत्स्की का सिद्धांत , प्रगतिशील शिक्षा , बुद्धि निर्माण , भाषा , व्यक्तिगत विभिन्ता , अभिछमता , अभिरुचि , आकलन एवं मूल्यांकन , समावेशी शिक्षा , पिछड़े बालक , अधिगम , प्रेरण और सीखना इत्यादि से सम्बंधित तथ्यों एवं इनके अंतर्गत पूछे जानेवाले प्रश्नो का क्रमानुसार संग्रह किया गया है , जो छात्रों के आगामी परीक्षाओ के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी ।
“प्रस्तुत पुस्तक बाल विकास एवम शिक्षाशास्त्र प्रतियोगी परीक्षाओ CTET, राजस्थान TET, उत्तरप्रदेश TET, हरियाणा TET, पंजाब TET , मध्यप्रदेश TET , छत्तीसगढ़ TET, झारखण्ड TET और अन्य राज्यों के शिक्षक पात्रता परीक्षा मे बाल विकास एवम शिक्षाशास्त्र से पूछे जा रहे प्रश्नो के आधार पर तैयार की गयी है ।”
Weight | 316 g |
---|---|
Publication | Lucent Publication |
Writer | Dr. Dezy Kumari |
Language | Hindi |
ISBN | 9789384761004 |
Reviews
There are no reviews yet.